जिले के सभी थाना क्षेत्रों में जन चौपाल का आयोजन : ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड, अवैध गतिविधियों और नशे से बचाव की दी गई जानकारी.

जिले के सभी थाना क्षेत्रों में जन चौपाल का आयोजन : ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड, अवैध गतिविधियों और नशे से बचाव की दी गई जानकारी.

रायगढ़.पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर जन चौपाल का आयोजन किया गया। इन चौपालों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाना और साइबर अपराध, अवैध शराब, जुआ-सट्टा जैसे गैरकानूनी कार्यों के खिलाफ ग्रामीणों को सचेत करना था।

थाना चक्रधरनगर के प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में ग्राम पंडरीपानी में जन-चौपाल लगाई गयी। इस दौरान थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड के खतरों से अवगत कराते हुए फेरी वालों से सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने ग्रामीणों को नशे से दूर रहने के उपाय भी बताए और अवैध शराब की बिक्री एवं जुआ-सट्टा जैसी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

इसके साथ ही जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी जन चौपालों का आयोजन किया गया. थाना पूंजीपथरा द्वारा ग्राम सररईपाली में, लैलूंगा पुलिस द्वारा ग्राम बगुडेगा में, कापू पुलिस द्वारा ग्राम सुपकलो में, भूपदेवपुर पुलिस द्वारा ग्राम बेलारी में, चौकी रैरूमाखुर्द अंतर्गत मांझापारा में, पुसौर पुलिस द्वारा ग्राम तडोला में, खरसिया पुलिस द्वारा ग्राम अन्जोरीपाली और लोधिया में, थाना छाल द्वारा ग्राम ऐडू में, जूटमिल पुलिस द्वारा धरमपुरा में जन चौपालों का आयोजन किया गया।

Chhattisgarh