CRIME NEWS : चक्रधरनगर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को न्यायालय में पेश कर भेजा जेल !

CRIME NEWS : चक्रधरनगर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को न्यायालय में पेश कर भेजा जेल !

रायगढ़.प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना चक्रधरनगर में दिनांक 18 सितंबर 2024 को स्थानीय महिला ने उसकी लड़की के साथ नवीन भट्ट नाम के व्यक्ति द्वारा जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाने के सबंध में एक लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी। आवेदन के अनुसार बालिका को पिछले साल दिसंबर माह में नवीन एक रात कॉल कर घर के बाहर बुलाया, बालिका के घर के बाहर निकलने पर नवीन उसे जबरजस्ती अपने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया।

लोक लाज के भय और आरोपी की धमकी से बालिका घर में किसी को नहीं बताई थी। कल पीड़िता की मां द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर तत्काल चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक धारा 439/2024 धारा 376,506 आईपीसी 4 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी नवीन भट्ट (45 साल) को हिरासत में लिया गया, जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है।

Crime