थाना आस्ता में गौ-तस्करों के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध
जशपुर: जशपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए गौ तस्करी के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आज सुबह ऑपरेशन शंखनाद के तहत 13 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि उन्हें आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ मवेशी तस्कर सन्ना क्षेत्र से गौ-वंश की तस्करी कर जंगली रास्ते से आस्ता होते हुए झारखंड की ओर ले जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी आस्ता उप निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और नडार जंगल में घेराबंदी कर कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों गुलाब राम और दिनेश तिग्गा को गिरफ्तार किया और उनके पास से 13 मवेशियों को बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने आस्ता थाना क्षेत्र के एक गौ तस्कर से ये मवेशी खरीदे थे और उन्हें झारखंड ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिहार अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आस्ता उप निरीक्षक संतोष सिंह, स.उ.नि. अमरबेल मिंज, प्र.आर. सुरेश गौर, प्र.आर. संदीप तिग्गा, प्र.आर. कोसमोस बड़ा, आर. जगनारायण राम, आर. अबिज मिंजएवं अन्य स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – “आज प्रातः में थाना आस्ता द्वारा नडार जंगल से तस्करी की जा रही 13 नग मवेषियों को जप्त कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, मुख्य आरोपी फरार है, जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा।”