साजिश, शक और शव: सोनू यादव की बेरहमी से हत्या, ग्रामीणों के बयान से खुली हत्या की कहानी, पुलिस ने 6 को दबोचा, 1 अब भी फरार

साजिश, शक और शव: सोनू यादव की बेरहमी से हत्या, ग्रामीणों के बयान से खुली हत्या की कहानी, पुलिस ने 6 को दबोचा, 1 अब भी फरार

अवैध सम्बन्ध की आशंका पर आरोपियों द्वारा मृतक को टांगी, सब्बल एवं डंडा से प्राणघातक वार कर कारित की गई थीं हत्या

अम्बिकापुर, 8 मई 2025 : सूचक महेश कुमार यादव साकिन लटोरी थाना लखनपुर द्वारा दिनांक 07/05/25 को थाना उदयपुर आकर मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि सोनू यादव सूचक का चचेरा भाई है, कि दिनांक 06/05/25 को सूचक अपने लड़के विजय यादव और चचेरे भाई सोनू यादव के साथ एक ही मोटरसायकल में ग्राम रकेली में बारात आये थे, तीनों बारात में शामील होकर पंचायत वाले रोड तालाब के पास फ्रेश होने गये थे और मोटरसायकल आशा यादव के घर के पास खड़ा कर तीनों बात कर रहे थे उसी समय एक मोटर सायकल में बस्ती तरफ से आशीष यादव, मिथलेश यादव, सुदामा यादव, ग्राम रकेली के आये और आते ही सभी टांगी सब्बल और लाठी से सूचक के चचेरे भाई सोनू को मारने लगे उसके पीछे लालमन यादव, राजकुमार यादव और विशाल यादव पैदल डण्डा लेकर आय और सभी मिलकर सूचक के चचेरे भाई सोनु के उपर हमला शुरू कर दिए, सूचक एवं उसका लड़का बिच बचाव कर रहे थे, इसी बिच आशा यादव भी आयी तो आरोपीगण उसे भी मारे है, सूचक के चचेरे भाई सोनू यादव के सिर और पुरा शरीर में चोट लगा था जिससे अत्यधिक रक्त निकल रहा था जो इलाज के लिए ले जाने के दौरान फौत कर गया है, सूचक के भाई सोनू यादव को पूर्व रंजिश के कारण रकेली के मिथलेश यादव, सुदामा यादव, आशीष यादव, लालमन यादव, राजकुमार यादव, विशाल यादव एवं अन्य हाथ मे डंडा सब्बल एवं टांगी लेकर जान से मारने की नियत से मारकर हत्या कर दिए है, बिच बचाव मे सूचक एवं उसके लड़के को भी चोट आया है, सूचक के रिपोर्ट पर थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे मर्ग क्रमांक 38/25 धारा 194 बी.एन.एस.एस. कायम कर जांच मे लिया गया।

जांच दौरान पुलिस टीम द्वारा मृतक सोनू यादव के शव का पंचनामा कर पीएम कराया गया, पीएम रिर्पोट मे मृतक की मृत्यू हत्यात्मक प्रवृति का होना लेख किया गया हैं, पुलिस टीम द्वारा मामले के चश्मदीद गवाहो का कथन लेख किया गया, गवाहों ने अपने कथन मे बताया कि आरोपियों द्वारा अवैध सम्बन्ध की आशंका पर मृतक सोनू यादव को सिर पर टांगी, सब्बल एवं डण्डा से गंभीर चोट कारित कर हत्या कारित कर दिए है, पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपियों के विरूद्ध थाना उदयपुर मे अपराध क्रमांक 75/25 धारा 103, 115, 190, 191 (3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामले के आरोपी मिथलेश यादव, सुदामा यादव, लालमन यादव, आशीष यादव, राजकुमार यादव, विशाल यादव सभी साकिन रकेली को उनके सकुनत पर जाकर दबिश देकर पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) मिथलेश यादव आत्मज सुदामा यादव उम्र 35 वर्ष (02) सुदामा यादव आत्मज स्व. सीताराम यादव उम्र 62 वर्ष (03) लालमन आत्मज स्व. सीताराम यादव उम्र 60 वर्ष (04) राजकुमार यादव आत्मज स्व. बदरी यादव उम्र 40 वर्ष (05) आशीष यादव आत्मज स्व. दीनानाथ यादव उम्र 23 वर्ष (06) विशाल यादव आत्मज राजकुमार यादव उम्र 19 वर्ष सभी साकिन रकेली थाना उदयपुर का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अवैध सम्बन्ध की आशंका पर मृतक सोनू यादव को टांगी, सब्बल एवं डंडा से गंभीर चोट कारित कर हत्या कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त टांगी, सब्बल एवं मृतक का मोबाइल बरामद किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से प्रकरण मे आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है, मामले मे एक अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार है जिसका पता तलाश किया जा रहा है, आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायगा।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, उप निरीक्षक आभाष मिंज, प्रधान आरक्षक राजेश चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक संजय नागेश आरक्षक देवेंद्र सिंह, रत्नेश वर्मा सक्रिय रहे।

Crime