फरसाबहार में समर कैम्प का भव्य शुभारंभ : गूंजा रचनात्मकता का उद्घोष, समर कैम्प में बच्चों को मिलेगा हुनर संवारने का सुनहरा अवसर, गर्मी की छुट्टियों में धमाल, बच्चों की भीड़ उमड़ी.

फरसाबहार में समर कैम्प का भव्य शुभारंभ : गूंजा रचनात्मकता का उद्घोष, समर कैम्प में बच्चों को मिलेगा हुनर संवारने का सुनहरा अवसर, गर्मी की छुट्टियों में धमाल, बच्चों की भीड़ उमड़ी.

कुनकुरी/फरसाबहार. 08 मई 2025 : फरसाबहार में ग्रीष्मकालीन समर कैम्प का भव्य शुभारंभ आज माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभूनाथ चक्रवर्ती एवं श्री वेदप्रकाश भगत के करकमलों द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में स्थानीय बच्चों, अभिभावकों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। श्री चक्रवर्ती ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे कैम्पों की महत्ता पर प्रकाश डाला। श्री भगत ने भी बच्चों को अनुशासन, खेलकूद और कलात्मक गतिविधियों के महत्व के बारे में बताया।

समर कैम्प में विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षणिक और खेलकूद से जुड़ी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिसमें बच्चों को सीखने का अवसर मिलेगा। आयोजकों ने बताया कि कैम्प का उद्देश्य बच्चों को गर्मी की छुट्टियों के दौरान रचनात्मक रूप से व्यस्त रखते हुए उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है।

Jashpur