वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा निर्देशन मे गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी के 02 मामलो मे शामिल आरोपियों पर की गई सख्त कार्यवाही।
पहले प्रकरण में आरोपी के कब्जे से 1725 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन एवं 310 नग नारकोटिक्स युक्त सिरफ, 36950 रुपये नगद एवं 03 नग मोबाइल किया गया बरामद।
दूसरे प्रकरण में आरोपी के कब्जे से 20 नग नारकोटिक्स युक्त सिरफ एवं घटना मे प्रयुक्त स्कूटी किया गया जप्त।
आरोपियों से नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन एवं सिरफ को लाने एवं खपाने के सम्बन्ध मे पूछताछ की जा रही है, मामले मे अग्रिम जांच विवेचना जारी है।
अम्बिकापुर, 8 मई 2025 : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा गत समीक्षा बैठक में सभी थाना/चौकी प्रभारियों को प्रतिबंधित नशीले पदार्थो की खरीद बिक्री में शामिल आरोपियों पर सख़्ती से कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए थे, उक्त दिशा निर्देशों के परिपालन में पुलिस टीम द्वारा अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी मे शामिल संदेहियो पर पैनी नजर रखी जा रही थी, इसी क्रम मे थाना गांधीनगर पुलिस टीम कों दिनांक 07/05/25 कों मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि गंगापुर थाना गांधीनगर अंतर्गत किराये के मकान के निवासरत पंकज गुप्ता अपने घर मे भारी मात्रा मे अवैध नशीला इंजेक्शन एवं नारकोटिक्स युक्त कफ सिरफ रखकर बिक्री करता है।
पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौक़े पर पहुंचकर संदेही के किराये रूम का दरवाजा खुलवाया गया जो मौक़े पर दरवाजा खोलने वाले संदेही से पूछताछ करने पर संदेही द्वारा अपना नाम पंकज गुप्ता आत्मज स्व. कमलेश गुप्ता उम्र 36 वर्ष साकिन किराये का मकान गंगापुर थाना गांधीनगर का होना बताया, संदेही को मुखबिर सुचना से अवगत कराकर संदेही के किराये के मकान की तलाशी लेने के दौरान संदेही द्वारा अपने घर से तीन प्लास्टिक कैरेट ट्रे व दो बैग को निकाल कर प्रस्तुत किया तथा एक नग प्लास्टिक पालिथिन जिसमें नगदी रकम 36960 रुपये एवं मोबाईल तीन नग बरामद किया गया, संदेही द्वारा प्रस्तुत प्लास्टिक कैरेट ट्रे एवं बैग को देखने पर ट्रे एवं बैग मे रखा हुआ (01) Avil pheniramine maleate injection ip 10 ml का 925 नग कुल मात्रा 9250 ml (02) Rexogesic buprenorphine injection ip 02 ml का 800 नग कुल मात्रा 1600 ml (03) Onerex कोडिन फास्फेट 100 ml का 310 नग, 31000 ml / 31 लीटर नशीला पदार्थ वाणिज्यिक मात्रा मे बरामद किया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर वाणिज्यक मात्रा में एक साथ नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन एवं सिरफ बिक्री करने हेतु रखना स्वीकार किया गया आरोपी के कब्जे से लगभग 19 लाख रुपये कीमती नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन एवं सिरफ बरामद किया गया है, आरोपी का कृत्य सदर धारा का होना पाए जाने पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 276/25 धारा 22(सी) एन. डी. पी. एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है।
दूसरे प्रकरण मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07/05/25 को चठिरमा बेरियर के पास वाहन चेकिंग करने के दौरान लटोरी तरफ से सफेद रंग की स्कूटी क्रमांक सीजी/15/सी डब्लू/7247 से आ रहा युवक जो अपने पीठ पर काला रंग का पिठ्ठु बैग टांगा हुआ था पुलिस को देखकर बड़ी तेजी से भागने का प्रयास करने लगा युवक की गतिविधि संदिग्ध होने पर पुलिस टीम द्वारा युवक को पकड़कर पुछताछ किया गया जो संदेही युवक द्वारा अपना नाम अनिल गुप्ता आत्मज शिवकुमार गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी मायापुर ठनगन पारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताया, पुलिस टीम द्वारा उक्त संदेही से भागने का कारण एवं पिठ्ठु बैग में रखे सामान के बारे मे पुछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया, पुलिस टीम द्वारा युवक की संदिग्ध गतिविधि पर संदेही के कब्जे मे रखे पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर बैग से Onerex Codeine Phosphate Syrup 100ml का कुल 20 नग नारकोटिक्स युक्त कफ सिरफ मिला, आरोपी से उक्त नशीले कफ सिरफ के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर वाणिज्यक मात्रा में एक साथ नार्कोटिक्स युक्त सिरप रख कर परिवहन करना स्वीकार किया गया, पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त स्कूटी सीजी/15/सी डब्लू/ 7247 को जप्त किया गया है, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर थाना गांधीनगर मे आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 277/25 धारा 22 (सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को प्रकरण मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है, दोनों प्रकरणों मे आरोपियों से नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन एवं सिरफ को लाने एवं खपाने के सम्बन्ध मे पूछताछ की जा रही है, मामले मे अग्रिम जांच विवेचना जारी है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक विपिन कुमार तिवारी, महिला आरक्षक प्रिया रानी, आरक्षक अतुल सिंह, अरविन्द उपाध्याय, विकास सिंह, ऋषभ सिंह, धीरज सिंह, कसमुद्दीन अंसारी, सैनिक अनिल साहू, रौशन गुप्ता सक्रिय रहे।