कुनकुरी में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के प्रावधान को सभी वर्गों ने की सराहना : इलाज के लिए नहीं जाना होगा दूर, पैसों की भी होगी बचत

कुनकुरी में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के प्रावधान को सभी वर्गों ने की सराहना : इलाज के लिए नहीं जाना होगा दूर, पैसों की भी होगी बचत

जशपुर 03 मार्च 2025/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी द्वारा आज बजट पेश किया गया। बजट को युवावर्ग, व्यवसायी, महिलाओं सहित सभी वर्गों ने सराहा है। उन्होंने कहा कि इस बजट में छत्तीसगढ़ के विकास के साथ ही सभी वर्गों के लाभ के लिए प्रावधान किए गए हैं।

वित्तीय वर्ष 2025-26 के इस बजट में जिले के कुनकुरी में मेडिकल कॉलेज और जशपुर में नर्सिंग कॉलेज खोले जाने के प्रावधान को जिले के नागरिकों ने सराहना की है। लोगों ने बताया की इससे स्वास्थ्य सुविधाआंे का विस्तार होगा। जशपुर जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है, इससे दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा की पहुंच आसानी से हो सकेगी। मेडिकल स्टोर में काम करने वाले युवा बसंत कुमार ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप हर नागरिक को बेहतर सुशासन मिले इस दिशा में बढ़ाया गया एक बड़ा कदम है। मेडिकल कॉलेज खुल जाने के बाद इलाज यहां सुलभ हो पाएगा। इससे जो एक बड़ी राशि इलाज में खर्च होती है उसकी बचत होगी।

Jashpur