जशपुर पुलिस ने बीती रात्रि वृहद स्तर पर चलाया ऑपरेशन शंखनाद : अभियान के अंतर्गत बीती रात्रि 04 गौ-तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही कर उनसे कुल 15 नग गौ-वंश को किया गया जप्त.

जशपुर पुलिस ने बीती रात्रि वृहद स्तर पर चलाया ऑपरेशन शंखनाद : अभियान के अंतर्गत बीती रात्रि 04 गौ-तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही कर उनसे कुल 15 नग गौ-वंश को किया गया जप्त.

जशपुर. 03 मार्च 2025 : प्रकरण के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को बीती रात्रि में विश्वस्त मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ गौ-तस्कर सरगुजा क्षेत्र से वाहन से गौ-वंश की तस्करी करते हुये जशपुर जिला होते हुये झारखंड की ओर ले जाने वाले हैं, इस सूचना पर जशपुर जिले के विभिन्न थानों को अलर्ट कर रात्रि में ही नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी द्वारा थाना प्रभारियों को लगातार दिशा-निर्देश दिया जा रहा था।

लोदाम क्षेत्र के नेशनल हाईवे – 43 में एसडीओपी जशपुर श्री परमा, निरीक्षक राकेश यादव दल-बल के साथ आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, बगीचा क्षेत्र में एसडीओपी श्री दिलीप कोसले एवं निरीक्षक रामसाय पैंकरा द्वारा चौक-चौराहों में चेकिंग की जा रही थी, साथ ही नारायणपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सतीश सोनवानी भी चौक में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

थाना बगीचा द्वारा चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर का छोटा हाथी वाहन को रोका गया, जिसे रोक कर उसमें सवार 04 व्यक्यिों को पूछताछ करने एवं तलाशी लेने पर वाहन में 03 नग गौ-वंश को बेरहमी एवं क्रूरतापूर्वक तस्करी करते पाये जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं उनसे गौ-वंश, छोटा हाथी वाहन जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त गौ-वंश को सरगुजा से झारखंड की ओर ले जाना बताया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

थाना नारायणपुर को चेकिंग के दौरान एक पिक-अप वाहन क्रमांक जे.एच. 01 एफ.यू. 8256 रास्ते में मिलने पर उसे रोकने का प्रयास किया गया, परंतु उस वाहन का चालक पुलिस की नाकाबंदी को देखकर भागने लगा, पुलिस द्वारा लगभग 05 किलोमीटर तक पीछा किया गया, पुलिस का बढ़ता दबाव देख कर उस वाहन का चालक वाहन को रोड में खड़ी कर भाग गया। पुलिस द्वारा उक्त वाहन की तलाशी लेने पर कुल 12 नग गौ-वंश बेरहमी एवं क्रूरतापूर्वक रखा हुआ पाया गया। उक्त गौ-वंश एवं वाहन को जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

विदित हो कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत् अब तक जशपुर पुलिस के द्वारा लगभग 800 से अधिक गौ-वंशों को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया जा चुका है। गौ-वंशों की तस्करी के खिलाफ ग्रामीण भी हो रहे हैं जागरूक, लगातार कर रहे हैं पुलिस को सूचित।

कार्यवाही में एसडीओपी जशपुर श्री परमा, एसडीओपी श्री दिलीप कोसले, निरीक्षक राकेश यादव, निरीक्षक रामसाय पैंकरा, उप निरीक्षक सतीश सोनवानी, प्रधान आरक्षक 466 बलथाजर तिग्गा, आरक्षक 305 हरिहर यादव एवं अन्य स्टॉफ का योगदान रहा है।

Crime Jashpur