छत्तीसगढ़ की मॉडर्न पेंटाथेलॉन टीम उत्तराखंड रवाना, डॉ. रमन सिंह ने बढ़ाया हौसला!

छत्तीसगढ़ की मॉडर्न पेंटाथेलॉन टीम उत्तराखंड रवाना, डॉ. रमन सिंह ने बढ़ाया हौसला!

रायपुर/ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह,पूर्व मुख्यमंत्री व छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष ने आज छत्तीसगढ़ की मॉडर्न पेंटाथेलॉन टीम के खिलाड़ियों को किट वितरण कर उन्हें नेशनल गेम्स में विजयी होने का आशीर्वाद दिया। उत्तराखंड में हो रहे नेशनल गेम्स में भाग लेने जा रही छत्तीसगढ़ की सभी टीमों में  पेंटाथेलॉन की टीम सबसे बड़ी है। 22 प्रतिनिधियों के दल को डॉ रमन सिंह ने अपने निवास पर कीट वितरण किया और कहा कि आप लोग पदक जीत कर अपना व राज्य का नाम रोशन करें। इस अवसर पर ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिसोदिया मॉडर्न पेंटाथेलॉन संघ के अध्यक्ष अनिल पुसदकर महासचिव प्रमोद ठाकुर बास्केटबॉल संघ के महासचिव सुमित उपाध्याय पेंटाथेलॉन टीम के कोच रवि धनगर, तुलसी राम साहू एवं मैंनेजर रिमा राय खिलाडी रवि साहू चंदन राम, भूमिका , दिलेश्वरी, चंद्रकला, डोमनलाल, पीयूष, प्रीति, जिला दुर्ग पुष्पराज, अजीत, कुंती, श्रेया, नेहा, रमा जिला रायपुर महासमुंद, मयंक पटेल, ममता, अभिषेक, विजेता कवर्धा मानिक, सुनील पाल एवं दिलीप कुमार विश्वकर्मा एवं सभी मॉडर्न पेंटाथेलॉन सदस्यों की ओर से सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं l

Chhattisgarh