अकलतरा पुलिस की कार्यवाही : हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार…कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

अकलतरा पुलिस की कार्यवाही : हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार…कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

जांजगीर-चांपा. 04 फरवरी 2025 : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23 जुलाई 2024 को नेशनल हाईवे क्रमांक 49 अकलतरा ओव्हर ब्रीज के पास पिलर नंबर 01 के नीचे पत्थर से ढंकी एक अज्ञात पुरूष की सड़ी-गली लाश, नर कंकाल के रूप में होने की सूचना पर थाना अकलतरा में मर्ग क्रमांक 72/2024 धारा 194 BNS कायम कर जांच में लिया गया था। जांच के दौरान पहचान कार्यवाही कराये जाने से अज्ञात मृतक पुरूष जलेश्वर कश्यप निवासी ससहा रोड पामगढ का होना बताने से मृतक के कंकाल का डी.एन.ए परीक्षण कराये जाने पर जलेश्वर कश्यप का होना पाया गया। जलेश्वर कश्यप को कोई अज्ञात आरोपी के द्वारा हत्या कारित कर साक्ष्य छुपाने के नियत से ओव्हर ब्रीज के पिलर के नीचे पत्थर से ढंकना प्रथम दृष्टया पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 46/25 धारा 103 (1),238(a) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया।

हत्या संबधित अपराध को गंभीरता से लेते हुए श्री विवेक शुक्ला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप व उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप सोरी के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी की पतासाजी के दौरान आरोपी नंदकुमार उर्फ नंदू कश्यप निवासी बोहापारा अर्जुनी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम में बताया कि दिनांक 14 जुलाई 2024 को अकलतरा शराब भट्टी शराब पीने गया था, शराब भट्ठी में मृतक जलेश्वर कश्यप से मुलाकात हुआ, एक साथ शराब भट्ठी में शराब पीये, उसके बाद करीबन रात्रि 08:00 से 08:30 बजे एक ही मोटर सायकल में बैठकर बोहापारा जाने के लिए निकले थे। ओवर ब्रीज अकलतरा के नीचे मुरलीडीह रास्ता के पास उतर गये और ब्रीज के पास रूके और बैठ कर वही पर फिर शराब पीये, कुछ देर बाद मृतक जलेश्वर कश्यप के द्वारा गाली-गलौच करते हुये और शराब लाने के बोले तब गाली-गलौच देने से मना किया तो नहीं मान रहे थे। तभी आरोपी एवं उसके एक अन्य साथी द्वारा मृतक जलेश्वर के एक-एक हाथ को पकड़े व एक-एक हाथ से जलेश्वर के गले को दबा कर हत्या कराना जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत दिनांक 04 फरवरी 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Crime