रायपुर/ लीनेस क्लब हैल्पिग हैंडस नया रायपुर का शपथ ग्रहण समारोह 30/01/25 को संपन्न हुआ है। हैल्पिंग हैंडस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि आदरणीया डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट-लीनेस अनीता कपूर मैम और लीनेस विभा भूटानी मैम के द्वारा रोचक अंदाज मे शपथ दिलाई गई । राजनांदगांव से लीनेस माला शुक्ला मैम , लीनेस माला पाॅल मैडम , लीनेस सुषमा मैम , लीनेस लता चौधरी मैम ,लीनेस संगीता मैम ,लीनेस मंजरी गुरू मैम सभी सम्माननीय विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिती मे हेल्पिंग हैँड्स क्लब का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।
लीनेस 2025 की चार्टर क्लब के बोर्ड आफ डायरेक्टर के पद के लिए लीनेस श्रीमती पुष्पा पाटले ,अध्यक्ष के लिए लीनेस श्रीमती हेमा टोंडर , उपाध्यक्ष लीनेस श्रीमती शिखा साहु, सचिव लीनेस श्रीमती मंजूषा राजपूत , कोषाध्यक्ष लीनेस श्रीमती आराधना वर्मा ,सह कोषाध्यक्ष लीनेस श्रीमती माया ठाकुर, सह सचिव लीनेस श्रीमती संगीता डे एवं लीनेस श्रीमती अंजु साहू जी ने समस्त अतिथियों के समक्ष शपथ लिया। प्रथम अध्यक्ष लीनेस हेमा टोंडर जी ने आगामी कार्यक्रमों की योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी को साथ में मिलकर क्लब के सभी सम्माननीय सदस्यों के साथ जरूरतमंद लोगों की सहायता कर उनकी उन्नती हेतु प्रयास रत रहेंगी ।
अंत में श्रीमती पुष्पा पाटले द्वारा आभार में जरूरमद बच्चों महिलाओं बुजुर्गों के हित में कार्य करेंगे कह कर सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित कर और आभार व्यक्त किया ।