जशपुर : पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल मामले में आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार

जशपुर : पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल मामले में आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार

जशपुर/ मामला तपकरा थाना क्षेत्र का: जशपुर जिले के तपकरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाया गया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

घटना का विवरण: पीड़िता ने 5 जनवरी 2025 को तपकरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, घटना 25 दिसंबर 2024 की सुबह की है। आरोपी रक्षित खाखा, जो पीड़िता का पुराना परिचित है, उसे जबरन अपनी स्कूटी पर बिठाकर अपने घर ले गया। वहां उसने पीड़िता के हाथ-पैर बांधकर जबरन दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया।

आरोपी ने पीड़िता को 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक अपने घर में बंधक बनाकर रखा। 31 दिसंबर को पीड़िता को लावाकेरा खारीबहार के रास्ते में छोड़ दिया और धमकी दी कि यदि उसने किसी को घटना के बारे में बताया, तो वीडियो वायरल कर देगा।

वीडियो वायरल होने की जानकारी: 5 जनवरी को पीड़िता की सहेली ने उसे बताया कि आरोपी ने रक्षित खाखा नामक इंस्टाग्राम आईडी से उसका वीडियो वायरल कर दिया है।

तत्काल कार्रवाई और गिरफ्तारी: तपकरा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी रक्षित खाखा को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64(1), 142 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका: इस गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने में थाना प्रभारी उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार कामरे, महिला प्रधान आरक्षक सुशीला सिंह, महिला आरक्षक मंजू यादव, आरक्षक धीरेंद्र मधुकर और अविनाश लकड़ा ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Crime Jashpur