जशपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
इसी कड़ी में जशपुर विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोदाम में वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाकर निःशुल्क दवाई वितरण किया गया और परामर्श दिया गया। इस दौरान शिविर में बुजुर्गों की एनीमिया जांच, शुगर जांच, खून जांच सहित अन्य जांच की गई। इसके साथ ही लोदाम के स्कूली बच्चों को पोषण आहार की जानकारी दी गई और हिमोग्लोबिन की जांच की गई।