प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक प्रकरण में प्रभावित परिजन हेतु चार लाख की सहायता राशि स्वीकृत !

प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक प्रकरण में प्रभावित परिजन हेतु चार लाख की सहायता राशि स्वीकृत !

जशपुर / कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामले में प्रभावित परिजन को आर.बी.सी. 6-4 के अंतर्गत 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृत दी है।

पत्थलगांव तहसील अंतर्गत ग्राम बहनाटांगर निवासी नुवेल केरकेट्टा की नहर के पानी में डुबने से 28 सितम्बर 2023 को मृत्यु हो गई। मृतक की निकटतम वारिस उनकी पत्नी फिलिस्ता केरकेट्टा हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

Jashpur