एक वर्ष के कार्यकाल में राज्य सहित जशपुर का तेजी से हुआ विकास – श्रीमती शांति भगत
प्रदर्शनी में बैकड्राप, बैनर, स्टैंडी, एलईडी स्क्रिन के माध्यम से योजनाओं, कार्यक्रमों और लाभान्वित लोगों की दी जा रही है जानकारी
जशपुर, 13 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में गठित राज्य सरकार का एक साल उपलब्धियों से भरा रहा। इसी उपलक्ष्य में आज जनादेश परब मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार के द्वारा एक साल में जनकल्याण के लिए लागू की गई योजनाओं, कार्यक्रमों और इससे लाभान्वित लोगों से संबंधित प्रदर्शनी रणजीता स्टेडियम के बगल में लगाई गई है। इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत ने जनसंपर्क स्टॉल का फिता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष श्री राधेश्याम राम, विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद जिला पंचायत सदस्य श्री लालदेव भगत, पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह सहित अन्य अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अतिथियों ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोग सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी लेकर इसका लाभ ले सकते हैं।
इस अवसर पर श्रीमती शांति भगत ने कहा कि आज विष्णुदेव के नेतृत्व में बनी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में राज्य सहित जशपुर का तेजी से विकास हुआ है। चुनाव के समय मोदी की गांरटी को लागू करने के साथ ही बेहतर सुशासन देने का जो वादा किया था, उस पर पूरी तरह से अमल हो रहा है। यह हम सब के लिए शौभाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री श्री साय हमारे जिले से हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. रमन सिंह की सरकार के समय गरीबों को ध्यान में रखते हुए चावल देने की योजना शुरू की थी। इसी को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ सरकार गरीबों को निःशुल्क चावल प्रदाय कर रही है। श्रीमती भगत ने कहा कि किसान सम्मान निधि की राशि देकर खेती किसानी को प्रगतिशील बनाने के साथ ही किसानों का फसल का उचित मूल्य दिया जा रहा है। महतारी वंदन योजना के माघ्यम से से महिलाएं सशक्त हो रही है। पीएम जनमन योजना के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति समाज को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
जिला पंचायत सदस्य श्री लालदेव भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार चुनाव के समय किए गए घोषणाओं को प्रमुखता से लागू कर रही है। आम जनता की मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखकर सरकार कार्य कर रही है। धान खरीदी, महतारी वंदन योजना, पीमए आवास योजना का लाभ समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है।
पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह ने कहा कि इस देश की प्रमुख आंतरिक समस्या लाल आतंक के खिलाफ पूरे जोर-शोर से अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षाबल दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ नक्शलियों के खात्मे के अभियान में जुटी है। इसके साथ ही जिले में पशु तस्करी के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा कैंप कार्यालय से महिलाओं की सुरक्षा के लिए नोनी रक्षा दल और नोनी रक्षा रथ की शुरूआत की थी। इसके माध्यम से महिलाओं को तत्काल सुरक्षा प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में यूनिसेफ की मदद से सेफक्लीक कार्यक्रम के माध्यम से तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित कर लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है।
जनसंपर्क विभाग जशपुर की सहायक संचालक श्रीमती नूतन सिदार ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सहायक सूचना अधिकारी गोपाल कृष्ण शुक्ल और रविन्द्र कुमार चौधरी, सहायक ग्रेड-01 श्रीमती सुषमा कुजूर, सहायक ग्रेड-02 विनोद कुमार यादव, जिला समन्वयक सुश्री रेणुका दीवान और दीपक पटेल सहित विभाग के अन्य कर्मचारी रविन्द्र विश्वकर्मा, राजकुमार पैंकरा, अशोक तिर्की और पत्रकारगण सहित अन्य लोग मौजूद थे।