एक बच्चे के जीवन में मां का योगदान बहुत महत्वपूर्ण होता है – विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह
रायपुर : आज छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने “स्पीकर हाउस” के सभा-कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर CLAT 2025 परीक्षा में सफल हुए प्रदेश के 20 युवाओं के प्रति अपनी शुभकामनायें व्यक्त कीं।
डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में करियर लांचर संस्थान की 29 वर्षों की उत्कृष्ट यात्रा और शिक्षा क्षेत्र में इसके योगदान पर कहा कि ‘इस संस्थान ने रायपुर में शिक्षा को केवल अकादमिक ज्ञान तक सीमित नहीं रखा, बल्कि छात्रों को सशक्त व्यक्तित्व और मजबूत करियर निर्माण की दिशा में प्रेरित किया है।’ उन्होंने बताया कि संस्थान ने अब तक 1000 से अधिक छात्रों को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश दिलाकर राज्य और देश का नाम गौरवान्वित किया है।
कार्यक्रम में करियर लांचर रायपुर के छात्रों की उपलब्धियों की भी सराहना की गई। विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के गौरव, अनन्य तामस्कर को CLAT 2025 में ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल करने पर सम्मानित किया गया। उनकी इस उपलब्धि ने उनके परिवार और राज्य को गर्व महसूस कराया है।
इसके अतिरिक्त करियर लांचर रायपुर के लगभग 20 छात्रों ने हाल ही में CLAT परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में प्रवेश सुनिश्चित किया। इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ. रमन सिंह ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान करियर लांचर रायपुर के संस्थापक श्रीमती प्रियंका सिंह और श्री शैलेंद्र सिंह के 19 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान को भी सराहा गया। डॉ. रमन सिंह ने उनकी मेहनत और समर्पण की प्रशंसा करते हुए संस्थान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
साथ ही इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि “एक बच्चे के विद्यार्थी के जीवन में मां का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है, इसके साथ ही अपनी सफलता के लिए अपनी माता को श्रेय देते हुए डॉ. रमन सिंह ने उन्हें स्मरण भी किया। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक, शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनकी भागीदारी ने कार्यक्रम को सफल बनाया।