थाना कापू में अपराध क्रमांक 128/2024 धारा 331, 74 बीएनएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध.
रायगढ़. कापू पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका से छेड़खानी की रिपोर्ट पर संवेदनशीलता बरतते हुए एफआईआर दर्ज कर 24 घंटे के भीतर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। घटना के संबंध में कल दोपहर बालिका के पिता ने थाना कापू में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीते 12 नवंबर देवउठनी त्यौहार की रात्रि करीब 10:00 बजे पड़ोसी के घर खाना खाने गया था, उसकी लड़की घर पर अकेले थी। थोड़ी देर बाद घर लौटने पर लड़की नहीं दिखी, तो आसपास देखा थोड़ी दूरी पर लड़की और एक लड़का दिखे। लड़का इसे देखकर भाग गया।
लड़की बताई कि लड़का अभिषेक टंडन इसे घर से जबरजस्ती स्कूल परिसर में लाकर बेइज्जती करने के नियत से छेड़खानी कर रहा था। थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम द्वारा आरोपी युवक पर अपराध क्रमांक 128/2024 धारा 331, 74 बीएनएस के अंतर्गत अपराध कायम कर बालिका का निरीक्षक कमला पुसाम से कथन कराया गया और अपने स्टॉफ के साथ आरोपित के घर छापेमारी कर आरोपी अभिषेक टंडन (19 साल) को हिरासत में लेकर गिरफ्तारी की संपूर्ण कार्यवाही पूर्ण कर रिमांड पर भेजा गया है।