बीएड फार्म भरकर लौटी थी खुशियों के साथ, अगली रात फंदे से झूल गई युवती – कुनकुरी में आत्महत्या से फैली सनसनी

बीएड फार्म भरकर लौटी थी खुशियों के साथ, अगली रात फंदे से झूल गई युवती – कुनकुरी में आत्महत्या से फैली सनसनी

कुनकुरी, 7 मई 2025 : थाना कुनकुरी क्षेत्र के बेमताटोली शांतिपारा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 27 वर्षीय युवती ने मानसिक अवसाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान कुमारी नित्या खलखो पिता स्व. इग्रेश खलखो के रूप में हुई है, जो हाल ही में कुसमी के कार्मेल स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी।

मिली जानकारी के अनुसार, नित्या बीते 15-20 दिनों से अपने घर बेमताटोली लौटी हुई थी। 4 मई को वह अपनी चचेरी बहन स्मिता खलखो के साथ अंबिकापुर गई थी, जहां उसने बी.एड. का फार्म भरवाया और अगले दिन 5 मई को वापस लौटी। परिजनों के अनुसार, नित्या पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से काफी परेशान और गुमशुम रहती थी। वह ज़्यादातर समय अपने कमरे में अकेले ही बिताती थी।

6 मई की शाम लगभग 6 बजे वह बाथरूम जाने की बात कहकर कमरे से बाहर निकली और लौटकर फिर से अपने कमरे में चली गई। रात करीब 9:30 बजे जब परिजनों ने उसे खाने के लिए आवाज़ दी तो कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा खटखटाने पर भी प्रतिक्रिया न आने पर जब परिजनों ने चौखट के किनारे से झांककर देखा, तो उनके होश उड़ गए। नित्या अपने दुपट्टे से पंखे में फांसी लगाकर लटकी हुई थी।

परिजनों ने तुरंत दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका के पिता रूयेन खलखो ने पुलिस को बताया कि नित्या शादी न होने की वजह से मानसिक तनाव में रहती थी और संभवतः इसी कारण से उसने यह कदम उठाया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नित्या की मौत में किसी तरह की साजिश या संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है।

सूचना पर कुनकुरी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

Breaking Crime Jashpur