सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त आवेदनों का किया जा रहा निराकरण, पूरण और कृष्णा के घर में बनेगा शौचालय.
जशपुर. 07 मई 2025 : सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जशपुर जिले में जनआवेदनों का त्वरित समाधान किया जा रहा है। ग्राम पंचायत बगडोल के पूरण राम और कृष्णा राम द्वारा प्रस्तुत शौचालय निर्माण के आवेदन पर जनपद पंचायत ने तुरंत संज्ञान लेते हुए पात्रता की पुष्टि की और निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। शासन की योजनाओं का लाभ अब जरूरतमंदों तक तेजी से पहुँच रहा है, जिससे ग्रामीणों में शासन के प्रति भरोसा और जागरूकता दोनों बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही प्राथमिकता से की जा रही है। इसके साथ ही लोगों को शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

इसी कड़ी में बगीचा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बगडोल में सुशासन तिहार के दौरान व्यतिगत शौचालय की मांग करते हुए हितग्राही पूरण राम एवं कृष्णा राम द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जनपद पंचायत द्वारा उनके आवेदनों का समाधान करते जांच में पात्र होने पर आवेदकों को व्यतिगत शौचालय निर्माण प्रारम्भ करने हेतु अनुमति दी गई है।
व्यतिगत शौचालय निर्माण का स्वीकृति-पत्र आज क्षेत्र के बीडीसी द्वारा अपने हाथों से हितग्राही पूरण राम एवं कृष्णा राम को प्रदान की गई है। इस अवसर पर सरपंच, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पंच, और ग्रामीण उपस्थित थे।