नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी मनीष कुमार चंद्रा उम्र 21 वर्ष निवासी किरीत थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा के विरूद्ध धारा 137 (2), 87,64(2)(m) bns 4,6 पास्को एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

जांजगीर-चांपा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि नाबालिक बालिका दिनांक 25.01.2025 को रात्रि में घर पर नहीं थी जिसको उसके परिजनों के द्वारा आस पास पता किया कोई पता नहीं चला जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 47/25 धारा 137 (2) BNS कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देश में अपहृता नाबालिक बालिका की पातासाजी की जा रही थीं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन एवं DSP श्री जितेंद्र खूंटे के नेतृत्व में साइबर सेल की मदद से अपहृता को आरोपी मनीष चंद्रा के कब्जे से इंदिरा नगर हैदराबाद तेलगाना से बरामद किया गया।

आरोपी मनीष कुमार चंद्रा निवासी किरीत को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर शादी करने का झांसा देकर लगातार दैहिक शोषण करना बताए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 18.04.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक पारस पटेल थाना प्रभारी नवागढ़ एवं थाना नवागढ़ स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।

Crime