साइबर टीम जांजगीर/थाना शिवरीनारायण पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
आरोपी हरीश साहू उम्र 21 वर्ष साकिन तुस्मा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर -चांपा के विरुद्ध 20 (B) NDPS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
जांजगीर-चांपा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिला पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री पर अंकुश लाने के लिए बिक्री करने वालो के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। इसी क्रम में थाना शिवरीनारायण/सायबर टीम को मुखबीर सूचना मिला कि तुस्मा का हरीश साहू मोटर सायकल बजाज पल्सर में एक बोरी में पेट्रोल टंकी के ऊपर रखकर अवैध गांजा लेकर तुस्मा कि ओर आने वाला है कि सूचना पर तत्काल रेड कार्यवाही किया गया, मौके पर आरोपी के कब्जे से 05 किलो 122 ग्राम गांजा कीमती 100000/रुपये एवं परिवहन में उपयोग किये बजाज मोटर सायकल कीमती व एक मोबाइल को बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 125/25 धारा 20 (बी), एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी शिवरीनारायण साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, सउनि विवेक सिंह, प्रधान आर. मनोज तिग्गा आर प्रदीप दुबे, अर्जुन यादव, शाहबाज खान एवं थाना शिवरीनारायण से सउनि प्रमोद महार, नरेंद्र शुक्ला प्रआर तारिकेश पाण्डेय आरक्षक द्वारीका साहू लीलाराम साहू प्रतीक सिंह, प्रवीण साहू का सराहनिय योगदान रहा।