सार्वजनिक पार्किंग व अनुशासनात्मक व्यवस्था पर बनी सहमति, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
कुनकुरी, 19 अप्रैल 2025 : नगर की यातायात व्यवस्था को सुगम और अनुशासित बनाने के उद्देश्य से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नंदजी पाण्डे की अध्यक्षता में नगर के प्रमुख व्यापारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक जनपद पंचायत सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में व्यापारी संघ के अध्यक्ष मुरारीलाल अग्रवाल, सचिव मनीष हेडा, सदस्य अमित अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, विष्णु सोनी, अंशुल रारा सहित दर्जनों व्यापारी शामिल हुए। प्रशासन की ओर से थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश यादव, तहसीलदार कुनकुरी, नगर पंचायत के इंजीनियर भी उपस्थित रहे।
बैठक में नगर की सड़कों पर अव्यवस्थित पार्किंग, दुकानों के सामने अतिक्रमण, बसों द्वारा सड़क पर लगेज उतारने जैसी समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई। तय किया गया कि दुकानों के सामने नगर पंचायत द्वारा सीमांकन कर पार्किंग व्यवस्था बनाई जाएगी और दुकानदारों को सड़कों तक सामान न फैलाने की सख्त हिदायत दी जाएगी।
सार्वजनिक पार्किंग को लेकर व्यापारियों और प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से योजना बनाने पर सहमति बनी। वहीं, बसों द्वारा मुख्य मार्गों पर लगेज उतारने की शिकायत पर एसडीएम ने जल्द ही बस एजेंट संघ की बैठक बुलाकर सख्त दिशा-निर्देश जारी करने का भरोसा दिलाया।
बैठक में प्रेशर हॉर्न, तेज बाइकिंग जैसी यातायात विघटनकारी गतिविधियों पर भी व्यापारियों ने नाराजगी जताई, जिसे लेकर प्रशासन ने नियंत्रण की बात कही।
एसडीएम नंदजी पाण्डे ने कहा कि यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सभी व्यापारियों का सहयोग सराहनीय है। नगर में सुव्यवस्थित पार्किंग व ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने के बाद उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।