कुनकुरी, 17 अप्रैल 2025 : छोटे नगरों की शांत ज़िंदगी में जब भरोसा टूटता है, तो उसका दर्द शब्दों से परे होता है। कुनकुरी के एक सम्मानित व्यवसायी के लिए भी यह अनुभव कुछ ऐसा ही रहा, जब उनके सबसे विश्वसनीय कर्मचारी ने ही परिवार की मेहनत की कमाई – 42 लाख रुपये – पर हाथ साफ कर दिया। वर्षों की निष्ठा, विश्वास और साथ को एक झटके में तोड़ते हुए हुई इस चोरी ने जैन परिवार को गहरे आर्थिक और मानसिक संकट में डाल दिया है। अब यह मामला न केवल एक गंभीर अपराध है, बल्कि विश्वासघात की एक चेतावनी भी है – कि सावधानी और सतर्कता, जीवन के हर रिश्ते में जरूरी है।
मामला कुनकुरी नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी जम्बु कुमार जैन के घर से जमीन सौदे के लिए सुरक्षित रखी गई 42 लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई। घटना की सूचना पर कुनकुरी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। व्यवसायी ने चोरी का संदेह अपने पुराने कर्मचारी संजय यादव पर जताया है, जो वर्षों से उनके प्रतिष्ठान में कार्यरत था।
जम्बु कुमार जैन, निवासी वार्ड नं. 05 रेमते रोड, कुनकुरी ने पुलिस को बताया कि वे जमीन की अग्रिम राशि देने हेतु 5 मार्च 2025 को अपने वॉडरॉब में रखे काले बैग से नकदी निकालने गए, परंतु पूरी राशि बैग सहित गायब थी। उनके अनुसार, यह राशि उन्होंने अपने पुत्रों कौशल और राहुल के साथ मिलकर धीरे-धीरे एकत्र की थी। बैग में कुल ₹42,00,000 (बयालिस लाख रुपये) थे, जो कि जैन मंदिर के पीछे स्थित भूमि खरीदने हेतु सुरक्षित रखे गए थे।
व्यवसायी ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में संजय यादव (पिता – कृष्णा यादव) विगत 5-6 वर्षों से कार्य कर रहा था और घर-गोदाम तक की सभी जानकारी उसे थी। पहले भी एक बार 20 दिसंबर 2024 को ₹1,84,000 की नकदी चोरी हुई थी, जिसे बाद में संजय की मां ने लौटा दिया था और क्षमा याचना की थी। इसके बाद संजय ने 24 दिसंबर से दुकान आना छोड़ दिया था।
लेकिन 5 मार्च को जब फिर एक बड़ी रकम गायब पाई गई, तो व्यवसायी को संजय पर फिर से संदेह हुआ। पूछताछ के दौरान संजय और उसके परिवार ने चोरी से इनकार कर दिया। संजय की मां ने शुरू में समय माँगा, लेकिन बाद में साफ कह दिया कि संजय चोरी स्वीकार नहीं कर रहा है।
व्यवसायी ने थाना कुनकुरी में संजय यादव के विरुद्ध विश्वासघात व चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। जैन परिवार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सूक्ष्मता से जांच की मांग की है, क्योंकि इस चोरी से परिवार को आर्थिक और मानसिक रूप से गहरा आघात लगा है।
कुनकुरी पुलिस ने धारा 406, 380 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।