कुनकुरी, 17 अप्रैल 2025: राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर बीती रात रायकेरा गांव के पास एक ही जगह पर दो दर्दनाक सड़क हादसों ने पूरे इलाके को दहला दिया। खड़ी ट्रक से टकराई टेम्पो और फिर बाइक, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत बेहद गंभीर है।
हादसा नंबर 1: नशे में धुत चालक, परिवार की जान पर आफत
रात करीब 9:30 बजे, कुनकुरी से रायडीह गांव जा रही एक बिना नंबर की टेम्पो, जो एक परिवार को लेकर लौट रही थी, रायकेरा के पास खड़ी ट्रक (CG 14 MK 1188) में पीछे से जा घुसी। चालक शराब के नशे में था, जिससे हादसा टालना मुमकिन नहीं रहा।
इस टक्कर में परिवार के दो सदस्यों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें से एक की हालत चिंताजनक है, शेष तीन को भी चोटें आईं। सभी घायलों का इलाज कुनकुरी अस्पताल में जारी है।
पुलिस ने टेम्पो चालक के विरुद्ध BNS की धारा 281 व 125(ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हादसा नंबर 2: बाइक की टक्कर से युवक की मौके पर मौत
पहली दुर्घटना के बाद, लगभग 11:30 बजे रात, उसी स्थान पर एक बिना नंबर की बाइक तेज रफ्तार से आकर उसी ट्रक से टकरा गई। बाइक सवार तीनों युवक जशपुर जिले के छोटा बनई (बालाछापर) के निवासी थे, जो कुनकुरी से गांव लौट रहे थे।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं और उनका इलाज अस्पताल में जारी है।
कुनकुरी पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध BNS की धारा 106, 281 व 125(ए) के तहत केस दर्ज किया है। मृतक कमलेश के शव का पंचनामा कर मर्ग कायम कर अग्रिम जांच शुरू कर दी गई है।