जशपुर में जीवन बदला : मोतियाबिंद ऑपरेशन से 24 मरीजों को मिली नई रौशनी

जशपुर में जीवन बदला : मोतियाबिंद ऑपरेशन से 24 मरीजों को मिली नई रौशनी

जिला अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन सफल

जशपुर / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। इसी कढ़ी में आज जिला चिकित्सालय जशपुर में 24 मरीजों का मोतियाबिंद का सफल आपरेशन किया गया। जिला अस्पताल के डाक्टरों की टीम और नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मधुरिमा ने मोतियाबिंद का सफल आपरेशन किया।

मोतियाबिंद (Cataract) एक आंख की बीमारी है जिसमें आंख के लैंस में धुंधलापन आ जाता है, जिससे दृष्टि कमजोर होती है। यह आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ होता है, लेकिन अन्य कारणों में आनुवंशिकी, चोट, या कुछ बीमारियां भी शामिल हो सकती हैं।

लक्षण: 1. धुंधली दृष्टि 2. रात में दृष्टि में कठिनाई 3. रंगों में फीकी पड़ने की भावना 4. तेज रोशनी या धूप में देखना कठिन

कारण: उम्र बढ़ना, धूम्रपान, मधुमेह, आंखों में चोट

उपचार: मोतियाबिंद का मुख्य उपचार सर्जरी है, जिसमें धुंधले लैंस को हटाकर आर्टिफिशियल लैंस लगाया जाता है। यह प्रक्रिया आमतौर पर सुरक्षित और प्रभावी होती है।

रोकथाम : पोष्टिक आहार अपने भोजन में शामिल करे, नियमित आंखों की जांच करवाएं

यदि आपको मोतियाबिंद के लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो नेत्र चिकित्सक से संपर्क करें।  

Jashpur