जशपुर : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को विभिन्न गतिविधियों में किया गया शामिल

जशपुर : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को विभिन्न गतिविधियों में किया गया शामिल

जशपुर / महिला बाल विकास विभाग के द्वारा सेक्टर दोकड़ा परियोजना में पोषण माह एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, और पालकों को अपने बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया तथा महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित। विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। महिलाओं को श्रम कार्ड के महत्व, नोनी सशक्तिकरण योजनाएं की जानकारी दी गई।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, बाल संदर्भ योजना, स्वच्छता,पोषण एवं स्वास्थ्य के बारे में चर्चा की गई।

फरसाबहार विकास खंड के तुमला परियोजना में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मेंहदी, चित्रकला एवं अन्य गतिविधि कारवाई गई। साथ ही शिक्षा, खान पान, स्वच्छता, अच्छी आदतों के बारे में जानकारी दी गई ।  

Jashpur