नगरीय निकाय आम निर्वाचन से पूर्व संध्या जिले भर में निकाली गई फ्लैग मार्च, पुलिस विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी हुए शामिल
जशपुर 10 फरवरी 25/ एसएसपी शशी मोहन के मार्गदर्शन में आज शान्ति पूर्ण नगरीय निकाय आम चुनाव के दृष्टिगत फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जशपुर एसडीएम ओंकार यादव, चंद्रशेखर परमा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर निरीक्षक रविशंकर तिवारी थाना कोतवाली निरीक्षक राकेश यादव थाना लोदाम, निरीक्षक आशीष तिवारी उप निरीक्षक दिनेश पुरैना उप निरीक्षक संतोष सिंह उप निरीक्षक समरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा ASI मनोज सिंह जशपुर ASI दिलबंधन भगत जशपुर ASI विपिन किशोर केरकेट्टा जशपुर ASI स्नेहलता सिंह जशपुर के अतिरिक्त अन्य लगभग 30–35 अधिकारी कर्मचारी फ्लैग मार्च में उपस्थित रहे। फ्लैग मार्च कोतवाली थाना से शुरूआत किया गया और शहरों के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए वापस कोतवाली थाने के पास समापन किया गया।
उल्लेखनीय है कि फ्लैग मार्च एक प्रकार से पुलिस या सुरक्षा बलों द्वारा आयोजित मार्च होता है। जो निर्वाचन से पहले लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की जाती है। और सुरक्षा की स्थिति को मजबूत करने के लिए किया जाता है। फ्लैग मार्च में पुलिस और जिला प्रशासन यह संदेश देता है कि सुरक्षा बल चुनाव के लिए कानून और व्यवस्था बनाने लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।