कुनकुरी में दिखा लोक आस्था का अनुपम दृश्य : भगवान शंकर तथा लड्डू गोपाल की प्रतिमा को लेकर निकली यात्रा.

कुनकुरी में दिखा लोक आस्था का अनुपम दृश्य : भगवान शंकर तथा लड्डू गोपाल की प्रतिमा को लेकर निकली यात्रा.

कुनकुरी. 10 फरवरी 2025 : कुनकुरी नगर के शंकरनगर मोहल्ले में लोक आस्था का अनुपम दृश्य देखने को मिला, भगवान शंकर तथा लड्डू गोपाल की प्रतिमा को लेकर महादेव घुमाया गया। इस दौरान लोग मांदर की थाप पर महिला एवं पुरुष दोनों नृत्य करते हुए नजर आए, साथ ही लोक संगीत के साथ सादरी गाना जय हो भोले महाराज तोर जय जय कार गाना गाते हुए नजर आए।

यह त्यौहार प्रति वर्ष हर गली मोहल्ले में हर गांव में मनाया जाता है, लोगों की मान्यता है कि ऐसा करने से गांव घर की सारी परेशानियां दूर होती है। अभी हर्षोल्लास के साथ इसे मनाया जाता है सबसे अच्छी बात इसमें सभी धर्म के लोग शामिल हुए लोक परंपरा, आस्था, आदिवासी संस्कृति का अनुपम दृश्य कुनकुरी में हर व्यवहार में नजर आता है और सारे त्योहारों की लाजवाब और बेहतरीन छटा दिखती है। शंकर नगर के तमाम घरों के यहां के लोग अपनी कला संस्कृति आस्था को निरंतर बनाए रखें हैं, सबसे अच्छी बात यह है कि यहां सभी धर्म के लोग मिलजुल कर रहते हैं और सभी त्यौहार एक साथ मनाते हैं।

Jashpur Uncategorized