जिले के सभी पुलिस अनुविभागीय क्षेत्रों बगीचा, पत्थलगांव, कुनकुरी व जशपुर में चारों एसडीओपी के नेतृत्व में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
जशपुर/ गौरतलब है कि जशपुर पुलिस के द्वारा आज शाम आगामी नगरीय निकाय चुनावों को निष्पक्ष,शांति पूर्ण व पारदिशता पूर्वक संपन्न जिले के चारों पुलिस अनुविभागीय क्षेत्रों क्रमशः बगीचा, कुनकुरी, पत्थलगांव व जशपुर में में चारों एस डी ओ पी साहेबान के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च का उद्देश्य शांति पूर्ण चुनाव हेतु मतदाताओं को विश्वाश दिलाना व असामाजिक तत्वों, गुंडों बदमाशों में भय पैदा करना है कि यदि चुनाव दौरान उनके द्वारा किसी भी प्रकार की अवैधानिक हरकत की गई, तो पुलिस उन पर सख्त कार्यवाही करेगी।
जशपुर पुलिस द्वारा जिले में नगरीय निकाय चुनाव मतदान प्रक्रिया के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु व्यापक स्तर पर सुरक्षा प्रबंध किया गया है, जिले में समस्त 84 मतदान केंद्रों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। प्रत्येक मतदान केंद्र में पुलिस बल के साथ पर्याप्त संख्या में होमगार्ड के जवान, वनकर्मी एवं ग्राम कोटवारों की ड्यूटी लगाई गई है।
इसके अतिरिक्त संपूर्ण जिले में पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियां लगाई गई है, जिनके द्वारा आज दिनांक 10.02.2025 को सुबह से ही क्षेत्र अंतर्गत लगातार पेट्रोलिंग कर सुरक्षा प्रबंध किया जा रहा है।जिले में संपूर्ण नगरीय निकाय मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक निष्पादन करने हेतु कुल 500 से अधिक की संख्या में सुरक्षा बल आदेशित किया गया है। *आज दिनांक 10.02.2025 को प्रातः 10:00 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नगरीय निकाय चुनाव प्रक्रिया पेट्रोलिंग ड्यूटी में लगे सुरक्षा बल को आवश्यक सुरक्षा प्रबंध बनाए रखने के संबंध में निर्देशित करते हुए ब्रीफिंग किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया संपादित करना पुलिस की प्रथम प्राथमिकता है, इसलिए पूरी तत्परता के साथ अपनी ड्यूटी करें।
जशपुर पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश में विगत रात्रि कांबिंग गस्त कर, आगामी नगरीय निकाय चुनाव को मद्देनजर रखते हुए,चुनाव प्रक्रिया में व्याधान उत्पन्न करने वाले संभावित असमाजिक तत्वों व गुंडे बदमाशों के ठिकानों पर दबिश देकर समझाया गया कि चुनाव दौरान किसी भी प्रकार की अवैधानिक हरकत न करे, पुलिस के द्वारा उन पर नजर रखी जा रही है, किसी भी प्रकार की असवैधानिक गति विधि का पता चलने पर उन पर कठोर कार्यवाही की जावेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने आम जनता से अपील की है कि लोक तंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, आवश्यक रूप से मतदान करे यह आपका अधिकार है। निर्भीक होकर मतदान करे, किसी प्रकार की अपवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी प्रकार के असमाजिक तत्वों द्वारा यदि चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की जाती है तो पुलिस को बताएं, पुलिस उन पर सख्त कार्यवाही करेगी।