पूरे निर्वाचन काल में किसी एक फर्म को 10000/- रुपए से अधिक नगद भुगतान नहीं किए जाने के दिए निर्देश.
जशपुर. 9 फरवरी 2025 : व्यय प्रेक्षक श्री नन्द किशोर चक्रधारी द्वारा व्यय लेखा संपरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत नगर पालिका परिषद जशपुर एवं नगर पंचायत कुनकुरी के अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों का दैनिक व्यय लेखा रजिस्टर की द्वितीय जांच निर्धारित विगत दिवस 8 फरवरी को की गई। जांच के दौरान व्यय लेखा का कार्य संतोषजनक पाया गया।

उन्होंने पूरे निर्वाचन काल में किसी एक फर्म को 10000/- रुपए से अधिक नगद भुगतान नहीं किए जाने के निर्देश दिए, इसके अलावा सारे वाउचर्स को अभ्यर्थी द्वारा प्रमाणित कराने एवं शासन द्वारा जारी मानक दर के आधार पर ही रेट निर्धारित करने के निर्देश दिए। साथ-साथ खाता में प्राप्ति लेने के बाद चेक अथवा ऑनलाइन पेमेंट करने के निर्देश दिए। ऑनलाइन UPI पेमेंट ना हो पाने या चेक अनुपलब्धता की स्थिति में संबंधित बैंक जिसमें खाता खुला है से neft/ RTGS वाउचर के माध्यम से भी भुगतान किया जा सकता है, उनके द्वारा बताया गया।
निर्धारित दिनांक 8 फरवरी को नगर पंचायत बगीचा,पत्थलगांव एवं कांसाबेल के अध्यक्ष अभ्यर्थियों के दैनिक व्यय लेखा रजिस्टर का जांच प्रभारी अधिकारी एवं संपरीक्षक द्वारा किया गया है, जिसकी संवीक्षा 9 फरवरी 2025 को जिला पंचायत जशपुर में की जाएगी। जशपुर व्यय लेखा टीम अंतर्गत निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी लोकेश्वर पैंकरा, प्रभारी अधिकारी ईरमा तिग्गा, संपरीक्षक विनय गुप्ता, संजीव वर्मा एवं कुनकुरी में प्रभारी अधिकारी प्रदीप कुमार भगत, संपरीक्षक मरकाम मेहर के समक्ष अभ्यर्थियों का दैनिक व्यय लेखा रजिस्टर का निरीक्षण किया गया।