पत्रकारिता की आड़ में राजनीति नहीं! कुनकुरी पत्रकार संघ का बड़ा ऐलान – पक्षपात करने वाले पत्रकारों पर होगी कार्यवाही

पत्रकारिता की आड़ में राजनीति नहीं! कुनकुरी पत्रकार संघ का बड़ा ऐलान – पक्षपात करने वाले पत्रकारों पर होगी कार्यवाही

कुनकुरी पत्रकार संघ ने पारित किया महत्वपूर्ण प्रस्ताव, पत्रकारिता की निष्पक्षता पर दिया जोर

कुनकुरी, 8 फरवरी 2025 / नगर में नगरीय निकाय चुनावों के दौरान पत्रकारों की निष्पक्षता को लेकर उठ रहे सवालों के बीच कुनकुरी पत्रकार संघ की एक आपात बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए संघ ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया कि पत्रकारों का किसी भी राजनीतिक दल के चुनाव प्रचार में शामिल होना या किसी विशेष दल के लिए कार्य करना संघ के नियमों और मर्यादा के विरुद्ध है।

पत्रकारिता और राजनीति का घालमेल अस्वीकार्य

संघ के अध्यक्ष दीपक वर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि पत्रकारिता का मूल उद्देश्य समाज को निष्पक्ष और सटीक जानकारी प्रदान करना है। यदि कोई पत्रकार किसी राजनीतिक दल के पक्ष में कार्य करता है या चुनाव प्रचार में संलिप्त होता है, तो यह पत्रकारिता की निष्पक्षता को प्रभावित करता है और इसकी विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न लगाता है।

बैठक में संघ ने स्पष्ट किया कि कोई भी पत्रकार, जो संघ का सदस्य है, यदि किसी राजनीतिक दल के प्रचार में लिप्त पाया जाता है, तो संघ उसके विरुद्ध अपने नियमों के अनुसार कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र रहेगा। साथ ही, संघ ने यह भी कहा कि यदि कोई बाहरी व्यक्ति स्वयं को पत्रकार बताकर राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त रहता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी स्वयं उसकी होगी।

पत्रकारों की निष्पक्षता लोकतंत्र की ताकत

संघ ने यह भी निर्णय लिया कि पत्रकारों को अपने पेशे की गरिमा बनाए रखनी चाहिए और किसी भी प्रकार की राजनीतिक पक्षधरता से बचना चाहिए। पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और इसका कार्य निष्पक्ष रहकर जनता को सत्य और सटीक जानकारी देना है। यदि पत्रकार ही किसी दल विशेष के लिए कार्य करने लगें, तो पत्रकारिता की विश्वसनीयता प्रभावित होगी, जिससे लोकतंत्र की मूल भावना को भी क्षति पहुंचेगी।

संघ ने इस प्रस्ताव के माध्यम से यह संदेश दिया कि पत्रकारिता की आड़ में राजनीतिक गतिविधियों को संचालित करना घोर आपत्तिजनक है। यदि कोई व्यक्ति पत्रकार के रूप में किसी दल विशेष के लिए कार्य करता है, तो संघ इसका विरोध करता है और आवश्यकतानुसार कार्रवाई करेगा।

संघ की सख्त चेतावनी

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि पत्रकारिता की आड़ में निजी स्वार्थ या राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति करना अनुचित है। संघ ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि कोई पत्रकार इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध उचित कदम उठाए जाएंगे।

इस आपात बैठक में संघ के अध्यक्ष दीपक वर्मा, उपाध्यक्ष, सचिव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एकमत से इस प्रस्ताव का समर्थन किया और पत्रकारिता की निष्पक्षता को बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Jashpur