चोरी के अतिरिक्त आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
आरोपी- 01. अमर यादव पिता शिवचंद यादव उम्र 27 साल निवासी आजाद चैक मंगला थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0
जप्त मशरूका :-1. नगद 70000 रूपये बरामद 2. आरोपी के कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चापड जप्त किया गया ।
बिलासपुर/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कन्हैया केशरवानी पिता श्री शंकर प्रसाद उम्र 46 साल निवासी मंगला चैक स्थित कन्हैया ट्रेडर्स किराने के दुकान है जहाॅ दिनाॅक 03.02.2025 को आरोपी अंदर घुसकर दराज को तोडकर नगदी रकम की चोरी कर फरार था और लोहे का धारदार चपडा लेकर गिरफ्तारी से बचने के लिए छीप रहा था को चपडा के साथ पकडा गया जो आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई तथा चोरी की मशरूका नगदी 70000रूपये को आरोपी से बरामद किया गया आरोपी को न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा जायेगा।