पुसौर पुलिस ने तीन फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार…पेश किया गया न्यायालय में.

पुसौर पुलिस ने तीन फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार…पेश किया गया न्यायालय में.

रायगढ़. 04 फरवरी 2025 : पुसौर पुलिस द्वारा फरार वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज पुसौर पुलिस ने दो स्थायी वारंटियों और एक गिरफ्तारी वारंटी को धर दबोचा है।

मिली जानकारी के अनुसार माननीय न्यायालय द्वारा मारपीट के एक मामले में श्याम लाल बरेठ (65) निवासी सुपा, थाना पुसौर के खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया गया था। वहीं विद्युत अधिनियम उल्लंघन के मामले में भूपेंद्र सिंह चौधरी (36) निवासी छोटे भंडार पुसौर पर स्थायी वारंट लंबित था। इसके अलावा, आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज एक प्रकरण में श्याम लाल यादव (63) निवासी तेतला, पुसौर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

Crime