श्रीबालाजी जनकल्याण समिति जशपुर के सदस्यओं ने सीएम हाऊस बगिया पहुँच कर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को जशपुर गरबा महोत्सव में शामिल होने किया निमंत्रित.

श्रीबालाजी जनकल्याण समिति जशपुर के सदस्यओं ने सीएम हाऊस बगिया पहुँच कर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को जशपुर गरबा महोत्सव में शामिल होने किया निमंत्रित.

जशपुर/कुनकुरी / श्री बालाजी जनकल्याण समिति द्वारा शारदीय नवरात्र के पवित्र अवसर पर आयोजित गरबा महोत्सव 2024 में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को आमंत्रित करने समिति के सदस्य सीएम निवास बगिया पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित करते हुए आने का आग्रह किया गया। जिस पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया है।

वहीं दशहरे के दूसरे दिन याने कि 13 अक्टूबर रविवार को सायं 5:00 बजे से गरबा स्थल पर ही सूफी गीतों की महफिल सजेगी, जहाँ बॉलीवुड के गीतों पर लोग झूमेंगे। यह कार्यक्रम ग्रे नोट्स बैंड रायपुर के कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर दर्शकों के लिए इस वर्ष कॉमेडी नाइट्स का भी आयोजन किया गया है। जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कॉमेडियन मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगें और दर्शकों को हंसने पर मजबूर करेंगे।

Exclusive Jashpur