थाना कसडोल पुलिस द्वारा रिपोर्ट करने के दो घंटे के भीतर पुलिस द्वारा आरोपी को लिया गया हिरासत में.
आरोपी द्वारा वन विभाग में क्लर्क की नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी को लिया गया था अपने झांसे में.
नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी द्वारा की गई प्रार्थी से ₹2,50,000 रकम की ठगी.
समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 25 सितंबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 24 सितंबर 2024 को प्रार्थी छतराम निवासी ग्राम बैगनडबरी द्वारा थाना कसडोल में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 09 नवंबर 2022 को आरोपी रामलखन द्वारा मेरे पुत्र को वन विभाग में क्लर्क की नौकरी लगने का झांसा देते हुए अलग-अलग किश्तों में कुल ₹2,50,000 लेकर ठगी की गई है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 412/24 धारा 420 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना कसडोल से निरीक्षक रितेश मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक श्रवण नेताम, प्रधान आरक्षक द्वारिका रात्रे, आरक्षक सुरज राजपुत की पुलिस टीम द्वारा आरोपी रामलखन को हिरासत में लिया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा प्रार्थी के पुत्र को वन विभाग में क्लर्क की नौकरी लगाने का झांसा देते हुए उससे ₹2,50,000 की रकम लेकर ठगी करना स्वीकार किया गया। इस प्रकरण में दिनांक 24 सितंबर 2024 को आरोपी रामलखन उम्र 51 साल निवासी कोट (कटगी) थाना कसडोल को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया की गई है।