जशपुर में अंधा कत्ल: युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव तालाब में मिला, पुलिस अधीक्षक ने बनाई विशेष टीम, जल्द खुलासे का दावा!

जशपुर में अंधा कत्ल: युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव तालाब में मिला, पुलिस अधीक्षक ने बनाई विशेष टीम, जल्द खुलासे का दावा!

उपरकछार चौकी क्षेत्र के गायबेड़ा तालाब में मिले शव की भूषण तिर्की निवासी केरसई के रूप में हुई पहचान,

मृतक की मारपीट कर हत्या कर अज्ञात आरोपी ने शव को फेंका तालाब में,

पुलिस टीम के हाथ लगे महत्वपूर्ण सुराग, अंधे कत्ल का जल्द होगा खुलासा,

मर्ग जाँच के बाद चौकी उपराकछार में अप.क्र. 123/24 धारा 103, 238 भा.न्या.संहिता का अपराध दर्ज।

जशपुर/ दिनांक 19.12.2024 को चौकी ऊपरकछार में सूचना मिला की एक अज्ञात व्यक्ति का शव गायबेड़ा तालाब में मिला है, पुलिस द्वारा शव को तालाब से निकालकर आसपास के गांव में मृतक की पहचान कराई गई, मृतक की पहचान भूषण तिर्की पिता लेयोस तिर्की उम्र 30 साल निवासी केरसई बड़ा बस्ती के रूप में हुई। संदेहास्पद मृत्यु होने पर पुलिस द्वारा मर्ग क्र. 59/24 धारा 194 बी.एन.एस.एस. कायम कर जांच फारेंसिक अधिकारी से कराया गया, इसके बाद शव का पी.एम. कराया गया, पी.एम. रिपोर्ट में मृतक की मृत्यू मारपीट कर हत्या करने से पाया गया। मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 123/24 धारा 103, 238 भा.न्या.संहिता का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

 उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है जिसमें एसडीओपी कुनकुरी विनोद मंडावी, थाना प्रभारी तपकरा एवं चौकी प्रभारी उपरकछार शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – प्रकरण में पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, बहुत जल्द इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया जावेगा। “ 

Crime Jashpur