अब हर विद्यार्थी का बनेगा अपार ID: जशपुर में जन्म प्रमाण पत्र शिविरों का आयोजन!

अब हर विद्यार्थी का बनेगा अपार ID: जशपुर में जन्म प्रमाण पत्र शिविरों का आयोजन!

विद्यार्थियों के अपार आई.डी. बनाने के लिए फरसाबहार और कुनकुरी विकास खंड में जन्म प्रमाण-पत्र बनाने के लिए शिविर लगाया गया

जशपुर, 19 दिसंबर 2024/ कलेक्टर रोहित व्यास ने समस्त विद्यालयों के विद्यार्थियों को अपार आई.डी. बनाने हेतु कई प्रकरणों में जन्म प्रमाणपत्र की आवश्यकता को देखते हुए जन्म प्रमाणपत्र शिविर लगाने के निर्देश दिए थे इसी कढ़ी में फरसाबहार विकास खंड के पंडरीपानी ,बनगांव और कुनकुरी विकास में शिविर लगाकर बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र बनाया जा रहा है।

जारी निर्देशानुसार जिले के अनेकों विद्यार्थियों का अपार आई.डी. नहीं बनाया जा सका है। अपार आई.डी बनाने के लिए कई प्रकरणों में जन्म प्रमाण-पत्र की आवश्यकता को देखते हुए एसडीएम अपने अपने अनुविभाग अंतर्गत समस्त शैक्षणिक संकुलों में तिथिवार जन्म प्रमाण-पत्र शिविर लगाया जा रहा है।

Jashpur