जशपुर पुलिस को दुलदुला क्षेत्र के जागरूक जनता का मिला साथ : ग्रामीणों की सूचना पर चोरी छिपे जंगल में गौवंश का वध कर उसका मांस बनाकर विक्रय करने की तैयारी कर रहे 02 आरोपियों को दुलदुला पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

जशपुर पुलिस को दुलदुला क्षेत्र के जागरूक जनता का मिला साथ : ग्रामीणों की सूचना पर चोरी छिपे जंगल में गौवंश का वध कर उसका मांस बनाकर विक्रय करने की तैयारी कर रहे 02 आरोपियों को दुलदुला पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

जशपुर | पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को दुलदुला क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों से दिनांक 26.11.2024 को सूचना मिला कि वे गौवंश की हत्या करने वाले आरोपियों को पकड़कर रखे हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना दुलदुला से निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर रवाना किया गया, पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा गौ-वंश के अवशेष की पहचान कराकर गवाहों के समक्ष जप्ती कार्यवाही की गई।

आरोपीगण रंजित टोप्पो एवं प्रकाश खलखो के संयुक्त कब्जे से बर्तन में रखा गौमांस, तराजु बाट, 04 नग लोहे का चाकू एवं 01 नग कुल्हाड़ी, रस्सी, तिरपाल इत्यादि जप्त किया गया है। दोनों आरोपियों का कृत्य छ.ग. पशु परि. अधि. 2004 की धारा 4, 5, 10 का अपराध घटित करना पाये जाने पर उन्हें दिनांक 27.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण के अन्य 02 आरोपीगण फरार हैं, पतासाजी की जा रही है।

विदित हो कि इसके पूर्व में गौ वंश की हत्या करने के मामले में दिनांक 25.11.2024 को नारायणपुर पुलिस ने ग्राम बेहराखार से 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Crime Jashpur