नगर सेना भर्ती में बड़ी खबर: आवेदन निरस्त, शुल्क वापसी

नगर सेना भर्ती में बड़ी खबर: आवेदन निरस्त, शुल्क वापसी

जशपुर / नगर सेना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सैनिकों की भर्ती-2024 के परिपेक्ष्य में यह बात संज्ञान में आई है कि कुछ जिलो में अभ्यर्थियों ने विज्ञापन में पद रिक्त नहीं होने के बाद भी ऑनलाईन आवेदन किया है एवं आवेदन जमा होने उपरांत प्रवेश पत्र भी जारी हो गये है।

ऐसे समस्त अभ्यर्थी को भर्ती स्थल पर नोटिस बोर्ड लगाकर सूचित किया जावे कि उक्त जिलो में रिक्त पद नही होने से उनके प्रवेश पत्र निरस्त किये जाते है तथा उन अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षा नही ली जावे। ऐसे समस्त अभ्यर्थियों का भर्ती शुल्क यथाशीघ्र उनके बैंक खाते में वापस किया जावेगा।

Breaking Jashpur