शुद्ध एवं त्रुटि रहित नामावली तैयार करने के दिए निर्देश
जशपुर/ एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी ने पत्थलगांव अनुभाग अंतर्गत आगामी स्थानीय निर्वाचन की शुद्ध एवं त्रुटि रहित निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए नगरपंचायत पत्थलगांव और जनपद पंचायत पत्थलगांव के सभी प्राधिकृत अधिकारियों की बैठक ली गई।
एसडीएम ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2024 अहर्ता तिथि की निर्वाचक नामावली के आधार पर आधार पत्रक तैयार करने और वार्ड वार मतदाता चिन्हांकित करने निर्देशित किया गया। इस दौरान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर टी. आर. पाटले और शशि मार्कण्डेय द्वारा सभी को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में जनपद सीईओ पत्थलगांव, नगर पंचायत सीएमओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।