अब तक 160 युवक-युवतियों को दिया गया है नि:शुल्क वाहन प्रशिक्षण.
रायगढ़. पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और वाहन चालकों को नियमित रूप से जागरूक करने के लिए मोटर व्हीकल विभाग की कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में, आज एडिशनल एसपी श्री रामगोपाल करियारे ने रामलीला मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में मोटर ड्राइविंग स्कूल के नव प्रशिक्षित वाहन चालकों को रोड सेफ्टी के बारे में जानकारी दी और गुड सेमेरिटन के महत्व को बताया।
शहर की समाजसेवी संस्था दिव्य शक्ति द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से नि:शुल्क वाहन प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। दिव्य शक्ति क्लब की अध्यक्षा श्रीमती कविता बेरीवाल ने बताया कि अब तक 160 युवक-युवतियों को सांई मोटर ट्रेनिंग के माध्यम से नि:शुल्क वाहन प्रशिक्षण दिया गया है। ये सभी युवक-युवतियां बेरोजगार हैं, जो रोजगार के अवसरों के लिए क्लब के संपर्क में आए थे।
आज इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का पहला बैच सफलतापूर्वक पूरा हुआ और इन नव प्रशिक्षित चालकों को सर्टिफिकेट प्रदान करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एडिशनल एसपी श्री रामगोपाल करियारे और टीआई कोतवाली श्री सुखनंदन पटेल ने नव प्रशिक्षित वाहन चालकों को सर्टिफिकेट प्रदान किए।
एडिशनल एसपी ने दिव्य शक्ति संस्था की पहल की सराहना की और नव प्रशिक्षित चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बताया। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के दौरान “गोल्डन आवर” के महत्व पर जोर दिया, जब दुर्घटना के बाद घायल व्यक्तियों को त्वरित सहायता दी जानी चाहिए। कार्यक्रम में दिव्य शक्ति क्लब की अध्यक्ष श्रीमती कविता बेरीवाल, लायंस क्लब रायगढ़ के सचिव श्री राजेश अग्रवाल और एनजीओ दिव्य शक्ति के सक्रिय सदस्यगण उपस्थित थे।