सीएचसी लोदाम में दांत के मरीजों को मिल रही बेहतर सुविधा : दुलदुला की अगली बाई का सफल दंत उपचार

सीएचसी लोदाम में दांत के मरीजों को मिल रही बेहतर सुविधा : दुलदुला की अगली बाई का सफल दंत उपचार

जशपुर / जशपुर विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोदाम में दांत के मरीजों का ईलाज प्राथमिकत से किया जा रहा है। सीएचसी में पदस्थ डॉ. अशोक लकड़ा और असिस्टेंट अल्पना ने दुलदुला विकासखण्ड के सिरिमकेला से दांत के ईलाज के लिए आए 65 वर्षीय मरीज श्रीमती अगली बाई का मैंडिबल फ्रैक्चर का सफल इलाज है। लोदाम के आस-पास ग्रामीणजन स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।

Jashpur