जशपुर कलेक्टर ने जनदर्शन में गंभीरतापूर्वक सुनी लोगों की समस्याएं

जशपुर कलेक्टर ने जनदर्शन में गंभीरतापूर्वक सुनी लोगों की समस्याएं

विभागीय अधिकारियों को जनदर्शन आवेदनों के शीघ्र निराकरण हेतु दिए निर्देश

जशपुर, 11 नवम्बर 2024/ कलेक्टर रोहित व्यास ने सोमवार को जिला कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में आये ग्रामीणों एवं जनसामान्य से मुलाकात कर उनकी शिकायतें एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। इस अवसर पर कलेक्टर ने ग्रामीणों और नागरिकों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए साथ ही विभागीय अधिकारियों को शासकीय योजनाओं का प्रत्येक हितग्राहियों को लाभ दिलाने को कहा।

जनदर्शन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने, क्षतिपूर्ति की राशि भुगतान, नक्शा बटांकन, ऑनलाईन रिकार्ड दुरूस्त करने, आर्थिक सहायता, नजूल भूमि का पट्टा बनाने, राशन कार्ड बनवाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभ दिलाने जैसे आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

Jashpur