माटी के वीर भगवान बिरसा मुंडा जयंती पूर्व माई भारत स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान, देश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने युवाओं को किया प्रेरित

माटी के वीर भगवान बिरसा मुंडा जयंती पूर्व माई भारत स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान, देश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने युवाओं को किया प्रेरित

जशपुर, 11 नवम्बर 2024/ माटी के वीर भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर जशपुर में जनजातीय गौरव पदयात्रा का आयोजन 13 नवम्बर को किया जाना है। जिसके पूर्व सोमवार को श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार बाला साहब देशपाण्डे उद्यान, प्रयास आवासीय विद्यालय, पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम, अघोर आश्रम गम्हरिया के समीप एवं बिरसा मुंडा चौक में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बाला साहब देशपांडेय गार्डन में अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर ऋतुराज सिंह बिसेन, सीएचमओ डॉ. जीएस जात्रा सहित माई भारत स्वयंसेवकों एवं स्थानीय नागरिकों ने श्रमदान किया। वहीं प्रयास आवासीय विद्यालय में डिप्टी कलेक्टर व्ही आर मस्के, जिला शिक्षा अधिकारी सहित स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया। इसी तरह पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम, अघोर आश्रम गम्हरिया, बिरसा मुंडा चौक में भी माई भारत युवा स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया। सभी ने देश एवं राज्य को साफ रखने के साथ लोगों को अपने आस पास स्वच्छता रखने का संदेश देते हुए सभी को प्रेरित भी किया।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के साथ जशपुर में जनजातीय गौरव दिवस पर 10 हज़ार से अधिक माई भारत यूथ वालंटियर्स के साथ पदयात्रा करेंगे। यह कार्यक्रम भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में उनकी विरासत और देश के विकास में आदिवासी समुदायों के महत्वपूर्ण योगदान के सम्मान में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासी विरासत को याद करने, समावेशिता को बढ़ावा देने और आदिवासी समुदायों को लाभ पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने, आदिवासी संस्कृति, विरासत और विरासत की रक्षा और संरक्षण की भावना को बढ़ावा देने हेतु की जा रही है।

यह जनजातीय गौरव पदयात्रा पूरनानगर से प्रारम्भ होते हुए बालाछापर चौक, फारेस्ट डिपो, गम्हरिया चौक, अघोर पीठ गम्हरिया, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी गम्हरिया, डोंडकाचौरा, बांकी नदी, जैन मंदिर, बिरसामुंडा चौक, महाराजा चौक, महाराजा चौक, बालाजी मंदिर, अम्बेडकर चौक से होते हुए रणजीता स्टेडियम तक जाएगी।

Jashpur