आरोपियों से एक इ-रिक्शा क्रमांक CG10BV6568 और छीने गए पर्स को बरामद किया गया
थाना कोटा जिला बिलासपुर में धारा-281,296,351(2),115(2),191(2),304 का अपराध दर्ज
बिलासपुर, 11 नवम्बर 2024/ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देशन पर लगातार बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों पर प्रहार किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 10.11.2024 को शाम लगभग 6:00 बजे आरोपीगण कोरी डैम से वापस आते समय लापरवाही पूर्वक ऑटो चलाते हुए प्रार्थी अक्षय साहू की कार को ठोकर मार दिए। ठोकर के बाद ऑटो सवार युवकों ने अक्षय साहू के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी और प्रार्थी का पर्स छीनकर भाग गए।
घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए, उनसे मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सकरी के साथ समन्वय बनाकर आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई तथा आरोपियों को घटना के 2 घण्टों के भीतर ही धर-दबोचा गया। आरोपियों में से 2 के विरुद्ध विभिन्न थानों में पूर्व में भी अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं, एवं उनको गूंडा बदमाश की सूची में जोड़ दिया जाएगा।
आरोपी
1. भागबली बंजारे पिता विष्णु बंजारे, उम्र 21 वर्ष, साकिन शांति नगर, उस्लापुर
2. महेश दास मानिकपुरी पिता मिलन दास, उम्र 23 वर्ष, साकिन वैष्णवी विहार, उस्लापुर
3. विक्रम साहू पिता नारायण साहू, उम्र 21 वर्ष, डिपरापारा, उस्लापुर
4. लक्ष्मण वर्मा पिता भगवान सिंह, उम्र 22 वर्ष, साकिन वैष्णवी विहार, उस्लापुर
5. रोहित यादव पिता रामचन्द्र यादव, उम्र 21 वर्ष, साकिन शांति नगर, उस्लापुर
6. सतीश राजपूत पिता रामा राजपूत, उम्र 26 वर्ष, साकिन शांति नगर, उस्लापुर