आरोपी के विरूद्ध थाना पुसौर में धारा 34 (2), धारा 59 (क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध.
रायगढ़, 22 अक्टूबर / पुसौर पुलिस ने आज दिनांक 22 अक्टूबर, 2024 को ग्राम मल्दा के मंदिर चौक पर एक सफल शराब रेड कार्यवाही में 15 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की है। इस कार्यवाही में एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। सुबह थाना प्रभारी रोहित कुमार बंजारे को मुखबिर से ग्राम मल्दा में अवैध महुआ शराब तस्करी की सूचना मिली थी, थाना प्रभारी ने उपनिरीक्षक कुंदन लाल गौर के नेतृत्व में एक टीम को ग्राम मल्दा भेजा, जहां पुलिस टीम ने मंदिर चौक पर एक युवक को पैदल शराब ले जाते हुए पकड़ा।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम प्रेमकुमार बसोड़ है, जिसके पिता का नाम कलप राम बसोड़ है और वह नेतनगर, थाना जूटमिल, रायगढ़ का निवासी है। पुलिस ने उसके कब्जे से 15 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की है। आरोपी के खिलाफ थाना पुसौर में धारा 34 (2), धारा 59 (क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में एसआई कुंदन लाल गौर और कांस्टेबल राजकुमार उरांव सम्मिलित थे। पुसौर पुलिस की इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।