नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस का कड़ा प्रहार : अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वाले चार आरोपी हुए गिरफ्तार…16.820 किलोग्राम गांजा… इनोवा कार एवं पाँच मोबाईल किए गये बरामद.

नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस का कड़ा प्रहार : अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वाले चार आरोपी हुए गिरफ्तार…16.820 किलोग्राम गांजा… इनोवा कार एवं पाँच मोबाईल किए गये बरामद.

बिलासपुर. जिला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (IPS) द्वारा “आपरेशन प्रहार’’ के अंतर्गत  अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध नशा के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा  को मुखबीर से सूचना मिली थी कि सिल्वर कलर की इनोवा कार क्रमांक CG 10 M 4100 में कुछ लोग कोरबा की ओर से मोपका बाईपास होते हुए सकरी अंडर ब्रिज कानन पेण्डारी, काठाकोनी के रास्ते अत्यधिक मात्रा में मादक पदार्थ गांजा भरकर तखतपुर गांजा बिक्री करने जा रहे हैं। थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक दामोदर मिश्रा, थाना प्रभारी रतनपुर निरीक्षक रजनीश सिंह के नेतृत्व में थाना सकरी एवं थाना रतनपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से घोघा नाला पुल के पास ग्राम काठाकोनी पहुंचकर घेराबंदी किया गया।

इसी दौरान सकरी कानन पेण्डारी की ओर से सिल्वर कलर की इनोवा कार क्रमांक CG 10 M 4100 को आते देख पेटोलिंग वाहन को पुल के पास रोड में अड़ा कर उक्त वाहन को रोकवाने का प्रयास किया गया, जो कार चालक द्वारा इनोवा कार को पुल के पास से वापस मोड कर भागने का प्रयास कर रहा था, जिससे कार रोड से नीचे गडढे में उतरकर पलट गया एवं कार चालक एवं सवार व्यक्ति कार से निकल कर भागने लगे। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर पकडा गया। आरोपियों के कब्जे से 16.820 किलो ग्राम गांजा कीमत 2,00,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त इनोवा कार क्रमांक CG 10 M 4100 कीमत 15,00,000/- रूपये तथा 05 नग मोबाईल बरामद किया गया। कुल जुमला रकम लगभग 20 लाख रुपए जब्त कर,   आरोपियों को एनडीपीएस की धारा 20 बी  के अंतर्गत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

प्रकरण में END TO END इन्वेस्टिगेशन कर गांजा मांगने वाले दो आरोपियों की भी हुई गिरफ्तारी। सभी आरोपियों की संपत्ति का भी किया जाएगा फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन। प्रकरण में संलिप्त प्रत्येक आरोपी के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही। नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहने की भी जानकारी दी गई।

Crime