जशपुर/रायपुर, 22 अक्टूबर/ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सरगुजा विकास प्राधिकरण का पुनर्गठन किए जाने के बाद आज जशपुर के मायाली में प्राधिकरण की पहली बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में सरगुजा क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में सरगुजा और बस्तर क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए इस प्राधिकरण का गठन किया गया था। हालांकि, पिछले पांच वर्षों में प्राधिकरण ने अपेक्षित विकास कार्य नहीं किए।
नई सरकार के गठन के बाद प्राधिकरण को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस बैठक में प्राधिकरण के सदस्यों ने क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।