रायपुर, 22 अक्टूबर 2024: छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग ने एक आदेश जारी कर राज्य के पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए हैं। इस आदेश के अनुसार, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो वरिष्ठ अधिकारियों को नए पदों पर स्थानांतरित किया गया है।
तबादले की प्रमुख बातें:
- एम.आर. अहिरे (भापुसे-2010): वर्तमान में पुलिस अधीक्षक, सूरजपुर को उप पुलिस महानिरीक्षक, यातायात, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
- प्रशांत कुमार ठाकुर (भापुसे-2011): वर्तमान में सेनानी, 5वीं बटालियन, जगदलपुर को पुलिस अधीक्षक, सूरजपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।