प्रशंसनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले आरक्षक जितेंद्र निषाद, राजेश नवरंगे एवं लोरिक शांडिल्य को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित !

प्रशंसनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले आरक्षक जितेंद्र निषाद, राजेश नवरंगे एवं लोरिक शांडिल्य को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित !

बलौदाबाजार-भाटापारा, 16 अक्टूबर / थाना गिधपुरी क्षेत्र अंतर्गत हत्या के मामले के आरोपी को पकड़ने एवं ग्राम केसदा स्थित फार्म हाउस से इतनी बड़ी मात्रा में शराब के जखीरा को बरामद करने में किये गए उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को पुलिस कार्यालय बलौदाबाजार में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर इसमें शामिल सभी 03 आरक्षकों को सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित तीनों आरक्षकों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए भविष्य में भी ऐसे ही सजगता एवं पूरी तन्मयता के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

1. आरक्षक क्रमांक 559 जितेन्द्र निषाद थाना गिधपुरी.

2. आरक्षक क्रमांक 625 राजेश नवरंगे थाना कसडोल.

3. आरक्षक क्रमांक 400 लोरिक शांडिल्य थाना हथबंद.

थाना गिधपुरी क्षेत्र अंतर्गत हत्या के मामले में आरोपी को पकड़ने वाली टीम – दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को थाना ग्राम जुनवानी पुराना पत्थर खदान के पास आरोपी द्वारा अपनी पत्नी ज्योति रात्रे की चरित्र शंका पर कैंची, पत्थर एवं लोहे के हथोड़ा से निर्मम हत्या कर दी गई। इस दौरान आरोपी पति धीरज रात्रे को गिरफ्तार करने में आरक्षक जितेंद्र निषाद एवं आरक्षक राजेश नवरंगे द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।

थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद –  दिनांक 13 अक्टूबर 2024 को ग्राम केसदा स्थित एक फार्महाउस से भारी मात्रा में शराब का जखीरा पकड़ा गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा 34,30,000/- रूपये मूल्य का कुल 532 पेटी शराब बरामद किया गया तथा मामले में कुल 03 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। संपूर्ण प्रकरण में इतनी भारी मात्रा में एमपी शराब के डंप किए जाने की सूचना आरक्षक लोरिक शांडिल्य द्वारा ही अपने सूचना-तंत्र के माध्यम से प्राप्त किया गया। जिससे पुलिस टीम को शराब के जखीरे को बरामद करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

Chhattisgarh